कारसेवकों की स्मृति में रक्तदान शिविर 17 को
भीलवाड़ा बीएचएन। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं मंशापूर्ण महादेव व बालाजी सेवा समिति के सयुक्त तत्वावधान में 17 नवम्बर रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। महानगर सयोजक अखिलेश व्यास व प्रचार प्रसार प्रमुख प्रितेश जैथलिया ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के दोरान कारसेवा में तत्कालीन सरकार द्वारा गोलियों चलाई गयी थी उस गोलीबारी मे हजारों रामभक्त बलिदान हुए। उन्हीं हुतात्माओं की स्मृति मे बजरंग दल पूरे भारत वर्ष मे हुतात्मा दिवस के रूप मे मनाता है। उसी निमित 17 नवम्बर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन मंशापूर्ण महादेव व बालाजी मन्दिर माणिक्य नगर पार्क में सुबह 10 बजे से साय 4 बजे तक रखा गया। रक्तदान शिविर को लेकर भीलवाड़ा महानगर के सातों प्रखंडों में बैठकें की जा रही है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सभी भीलवाड़ा वासियों से निवेदन करता है की कारसेवको की स्मृति में रक्तदान कर बलिदान हुए रामभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करे।