गुरु श्री कानिफनाथ घुमन्तू समाज छात्रावास का वार्षिकोत्सव अरुणोदय 17 को
भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की घुमंतू गतिविधियों के तहत श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से गुरु श्री कनीफनाथ घुमंतू समाज छात्रावास का वार्षिकोत्सव अरुणोदय 17 जनवरी को मनाया जाएगा। अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि वार्षिकोत्सव अरुणोदय 2025 के तहत सुबह 11 बजे से अंबेडकर नगर डालडा मिल के सामने आदर्श विद्या मंदिर, में महन्त मोहन शरण शास्त्री के सानिध्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास भाई के मुख्य वक्ततत्व, सांसद दामोदर अग्रवाल एवं
Next Story