शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 17-18 जनवरी को झुंझुनू में

भीलवाड़ा BHN.राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 17 से 18 जनवरी 2025 तक झुंझुनू जिले में आयोजित होगा ।यह जानकारी देते हुए संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि शहीद जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू में आयोजित होने वाले प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में भीलवाड़ा जिले समेत राजस्थान के विभिन्न जिलों से 2000 से अधिक शिक्षक भाग लेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दो दिनों तक शिक्षक खुले मंच में शिक्षा, शिक्षार्थी और शिक्षकों की समस्याओं पर गहन विचार-विमर्श करेंगे व प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में झुंझुनू सम्मेलन में भीलवाड़ा से सम्मिलित होने वाले शिक्षकों से संपर्क करने एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु संगठन के भारती झा, मुकेश कुमार शर्मा, रमेश जोशी, विनोद शर्मा, सुमित कुमार मुरारी, सत्यनारायण खटीक, राधेश्याम सुथार, संतोष जायसवाल, योगेंद्र डांगी, परिधि सैनी और अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Next Story