धर्म ध्वजा साहब की स्थापना 17 को

धर्म ध्वजा साहब की स्थापना 17 को
X

भीलवाड़ा हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में पूज्य सतगुरू बाबा शेवाराम साहब जी के 108वे वार्षिक प्राकट्य उत्सव के तहत प्रथम श्री रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात् संतों महात्माओं के सत्संग प्रवचन आरती व अरदास हुई। संतों महात्माओ का भंडारा हुआ। अन्न क्षेत्र की सेवा हुई। वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन में श्रद्धालुओं एवं संतों महात्माओं ने आहुतियां दी। संध्या क़ालीन सत्र में संतों के सत्संग प्रवचन आरती अरदास होकर श्रद्धालुओं ने सतगुरूओ की समाधियों, धूणा साहब पर शीश नवाया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी संत इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ, मिहिर ने बाबा जी का गुणगान किया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भक्त नामदेव द्वारा रचित भजन *"नामे प्रीत नारायण लागी, सहजे सुभाय भयो बैरागी"* तथा " *चुप करे वेह ना राम धुन गाए तूं"* प्रस्तुत कर सतगुरूओ का स्मरण किया। एवं समझाया कि जब ईश्वर की भक्ति करने बैठें तो चित में वैराग्य उत्पन्न करने के पश्चात बैठें अर्थात संसारिक वस्तुओं से ध्यान हटाकर ही स्वयं को प्रभु के चरणों में समर्पित करेंगे तभी उनकी कृपा प्राप्त होगी। इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास, पुष्कर के श्री शांतानंद उदासीन के महंत हनुमान राम, राजकोट के स्वामी अमरलाल, इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास जी व संत संतराम (चंदन) व अनेक निर्वाण संतों महात्माओ का भी दर्शन लाभ प्राप्त हुआ। संत मयाराम ने बताया कि 17.10.2024 गुरूवार शरद पूर्णिमा बाबा जी के प्राकट्य उत्सव के दिन प्रातः 5 से 6 बजे तक समाधि साहब पर मौन प्रार्थना के रूप में नाम-स्मरण होगा। 8:00 बजे विधिवत परंपरा अनुसार पूजन पश्चात धर्म ध्वजा साहब की स्थापना होगी। तत्पश्चात हवन, पूजन वंदन होकर प्रातः 11.00 बजे से सत्संग, श्री रामायण पाठ का भोग साहब, बाबा जी के 108वें प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में लड्डू महाप्रसाद का भोग व अरदास-प्रार्थना होगी। तत्पश्चात् अपरान्ह 1.30 बजे से संतो-महात्माओं, विप्रजनो का भण्डारा एवं आम भण्डारा होगा। अन्नापूर्णा रथ के द्वारा नगर बस्तियों में प्रसाद (अन्न क्षेत्र) वितरण होगा। स्वामी जी ने सभी भक्तगणों को दर्शन-प्रवचन का लाभ प्राप्त कर एवं सेवा-सुमिरन कर जीवन सफल बनाने को कहा।

Next Story