बालाजी मंदिर में 18 को मनाया जाएगा नांव मनोरथ, नौका विहार महोत्सव

बालाजी मंदिर में 18 को मनाया जाएगा नांव मनोरथ, नौका विहार महोत्सव

भीलवाड़ा। वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में ज्‍येष्ठ मास की गर्मी में शीतलता प्रदान करने को लेकर निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में 18 जून मंगलवार को शाम 6 बजे से नाव मनोरथ, नौका विहार महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर बजरंग मंदिर ट्रस्ट के जगदीशचंद्र मानसिंहका, अनिलकुमार मानसिंहका व पंडित आशुतोष शर्मा के निर्देशन में तैयारियां की जा रही है। इसके तहत श्रीराम दरबार के स्मुख मुहूर्त में यमुनाभाव से जल का टैंक बनाकर मंदिर के कुंड के जल से सभी नदियों एवं सुगंधित द्रव्यों से घड़ा भर रात पर्यंत अधिवासित कर टैंक में जल प्रवाहित किया जाएगा। साथ ही मोगरों के गजरों एवं कमल के फूलों से सुसज्‍ज‍ित नौका में लड्डू गोपाल को वेद मंत्रों के उच्‍चारण के बीच विराजित कर पूजन किया जाएगा। उसके बाद नौका विहार दर्शन होगा, जो रात 11 बजे तक चलेंगे।

श्री हनुमानजी महाराज के बाबा अमरनाथ की तर्ज पर बर्फ में विराजित दर्शन होंगे। 1500 किलो आम, नैवेद्य धराकर आमरस बना भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर रामनिवास भूतड़ा एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर के रामगोपाल अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, अशोक मेलाना, सुनील सुराणा, सुमित जागेटिया, प्रदीप ह्मितरामका, चितवन व्यास, अंकित सुरिया, शिव कौशिक, रमेश खोईवाल, विक्रम दाधीच, योगेश अग्रवाल के साथ ही मंदिर के भक्त लगे हुए हैं।

Next Story