वृद्धाश्रम ने मनाया 18वां स्थापना दिवस
X
भीलवाडा। मंगरोप रोड स्थित ओम शांति सेवा संस्थान वृद्ध आश्रम ने अपना 18वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्थान के सचिव सुभाष चौधरी ने संस्थान के संचालन और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस समय आश्रम में 45 वृद्ध जन निवासरत हैं। उनकी सेवा के लिए 10 का स्टाफ है। मैनेजर रामस्वरूप डाड ने बुजुर्गों को ट्रष्टियों द्वारा कीए जाने वाले खर्चों के बारे में बताते हुए सबको मिलजुल कर रहने की सलाह दी। अध्यक्ष सतनारायण मुंधड़ा ने सभी दानदाताओं का अभिवादन किया जिनके सहयोग से आश्रम अपनी गतिविधियों को पूर्ण रूपेण चलाने में कामयाब हो पा रहा है। शांतिलाल बाबेल ने मनसंचालन किया। राधेश्याम सोमानी राजकुमार बलिया राकेश काबरा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Next Story