ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि 18 जनवरी को

ब्रह्मा बाबा की पुण्यतिथि 18 जनवरी को
X

भीलवाड़ा बीएचएन । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक पिता श्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि 18 जनवरी को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाए जाएगी । इस दिन भीलवाड़ा स्थित ब्रह्मकुमारी के सभी सेवा केन्द्रों का सामूहिक कार्यक्रम विजय सिंह पथिक नगर सेवा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा । प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक बाबा के महावाक्यों का श्रवण, 10 से 10.30 बजे तक शिव परमात्मा को भोग अर्पित किया जाएगा, इसके पश्चात ब्रह्मा बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, तत्पश्चात 2:00 बजे तक विश्व शांति के लिए राजयोग का अभ्यास किया जाएगा । दोपहर 3:00 से 4:00 बजे तक पथिक नगर सेवा केंद्र के गार्डन में ब्रह्मा कुमारीज संस्था की वरिष्ठ दादियों के जीवन चरित्र सुनाए जाएंगे । शाम को 5 से 6:00 बजे तक सूरज भाई का क्लास होगा इसके पश्चात रात्रि 8 बजे तक माउंट आबू से कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा। इस दिन सभी साधक मौन व्रत धारण करेंगे और ज्यादा से ज्यादा परमात्मा की स्मृति में रह विश्व को शांति का दान देंगे ।

Next Story