समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी कार्य के लिए सात जुलाई को लिया जायेगा ब्लॉक

भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर मंडल के अजमेर-चन्देरिया रेलखण्ड पर नसीराबाद यार्ड में समपार फाटक संख्या 18 पर तकनीकी कार्य के लिए रेलवे द्वारा 07 जुलाई को ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 07 जुलाई.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर स्टेशन पर 01 घंटे रेगूलेट रहेगी।

Next Story