अब ड्रग्स माफिया पर कसेगा शिकंजा – भीलवाड़ा समेत 18 जिलों में बनेगी एनटीएफ यूनिट

अब ड्रग्स माफिया पर कसेगा शिकंजा – भीलवाड़ा समेत 18 जिलों में बनेगी एनटीएफ यूनिट
X



जयपुर/भीलवाड़ा।

राज्य सरकार ने ड्रग तस्करी पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) के अधीन विशेष नारकोटिक्स टास्क फोर्स (NTF) काम करेगी। पहले चरण में भीलवाड़ा सहित 9 जिलों में यूनिट स्थापित की जाएगी।

राज्यभर में कुल 18 जिलों में यूनिट खोले जाने का लक्ष्य है। इन यूनिटों में 350 अधिकारी और जवानों की तैनाती होगी, जिनमें दो एएसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

एनटीएफ को ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी, नेटवर्क ध्वस्त करने, गुप्त सूचना एकत्र करने और अंतरराज्यीय गिरोहों पर कार्रवाई की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक यूनिट में एक एसएचओ, दो हेड कांस्टेबल, चार कांस्टेबल और एक ड्राइवर की नियुक्ति होगी।

सरकार का मानना है कि एनटीएफ के गठन से मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और युवाओं को नशे के जाल से बचाया जा सकेगा।

Next Story