पनोतिया में विराट हिन्दू सम्मेलन 18 को, जनसंपर्क तेज

पनोतिया में विराट हिन्दू सम्मेलन 18 को, जनसंपर्क तेज
X

अरवड़ । 18 जनवरी को पनोतिया में आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। सम्मेलन की तैयारियों के तहत घर-घर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल धनारिया के नेतृत्व में समिति कार्यकर्ताओं द्वारा प्रातः एवं सायं विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत बडला, डियास, नाथडियास, पनोतिया सहित आसपास के गांवों में लोगों से संपर्क कर उन्हें सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले पत्रक वितरित किए गए तथा सम्मेलन के उद्देश्य और महत्व की जानकारी दी गई।

इसी क्रम में इस निमित्त सर्वसमाज की एक बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। बैठक में सम्मेलन को सफल बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों से सहयोग और सहभागिता का आह्वान किया गया। बैठक में हिन्दू सम्मेलन के बैनर का भी विमोचन किया गया

हिन्दू सम्मेलनआयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह सम्मेलन समाज में एकता, संस्कृति और संस्कारों को सशक्त करने का कार्य करेगा। क्षेत्रवासियों में इसे लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Next Story