पीओएस मशीन का वितरण 18 एवं 19 जून को

भीलवाड़ा, । कृषि विभाग द्वारा जिले के खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मशीन का वितरण कृषि भवन सभागार में 18 एवं 19 जून को किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) विनोद कुमार जैन ने बताया कि जिले के वह सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता जिन्होंने उर्वरक आईडी प्राप्त कर ली है एवं अब तक पीओएस मशीन नहीं बदलवायी है वे सभी उर्वरक विक्रेता अपने नवीनतम खुदरा उर्वरक अनुज्ञापत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जी.एस.टी. नम्बर की प्रति, फर्म का प्रार्थना पत्र मय प्रोपराईटर सील लेकर अनुज्ञापत्र धारी स्वयं कार्यालय में आकर मशीन प्राप्त कर सकेगें। एल-0 पीओएस मशीन जुलाई के प्रथम सप्ताह में निष्क्रिय हो जायेगी जिससे कोई भी खुदरा उर्वरक विक्रेता उर्वरक विक्रय नहीं कर पायेगा।

Next Story