नहाने के दौरान तेज बहाव में बहे हेमराज की मौत, 18 घंटे बाद 2 किलोमीटर दूर मिला शव
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले के फूलियाकलां थाना सर्किल में एनिकट में नहाते समय सोमवार दोपहर पानी के तेज बहाव में बहे युवक का शव 18 घंटे बाद मंगलवार दोपहर 2 किलोमीटर दूर मिला। मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि नाहर सागर की रपट पर कासीपुरा एनिकट बना हुआ है। इस एनिकट पर कासीपुरा निवासी हेमराज 35 पुत्र कानाराम गुर्जर नहाने गया, जो पानी के तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व लोकल गोताखोरों की मदद सें हेमराज की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके चलते पुलिस ने भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया । मंगलवार सुबह तलाश के दौरान घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर हेमराज का शव मिला। पुलिस ने मेडिकल टीम को मौके पर बुलाकर शव का वहीं पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।