निशुल्क मेडिकल जांच शिविर 8 को

निशुल्क मेडिकल जांच शिविर 8 को
X

भीलवाड़ा दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन ,एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल विशाल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्तन कैंसर के लिए मैमोग्राफी एवं सर्वाइकल कैंसर के लिए मशीनों द्वारा निशुल्क जांच की जाएगी

प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा एवं सचिव सुशीला असावा ने बताया कि जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद की टीम एवं काबरा परिवार के सौजन्य से इस शिविर में मैमोग्राफी स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर आंखो की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन नाक कान गला एवं दांतों की मशीनों द्वारा निशुल्क जांच करवाई जाएगी

जिला अध्यक्ष प्रीति लोहिया एवं सचिव भारती बाहेती ने बताया कि यह कगुरुवार 8 अगस्त 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1:00 तक काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश्वरी भवन राम धाम के पीछे, आजाद नगर भीलवाड़ा में आयोजित किया जायेगा,

जिला मीडिया प्रभारी उषा समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर की तैयारीयो को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमे मधु काबरा, राधा न्याती, इंदिरा अजमेरा, मधु डाड अंकिता राठी, संध्या अगीवाल, निशा काकानी, मधु लड्ढा को शिविर प्रभारी बनाया गया

Next Story