हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आगे बढ़े 180 कावड़िए

हर-हर महादेव के जयकारों के साथ आगे बढ़े 180 कावड़िए
X

रायपुर (विशाल वैष्णव) श्रावण मास के दौरान रविवार को रायपुर तहसील के थला कोठारी नदी महादेव से सुबह करीब 180 कावड़िए ने नदी से कावड़ में जल भरकर यात्रा का महादेव के जयकारों के साथ आगाज किया, हर-हर महादेव की गूंज से कांवड़ यात्री आगे बढ़ते गए। करीब एक किलोमीटर लंबी यात्रा हाईवे होकर आगे की गांवों की तरफ आगे बढ़ी। ये यात्रा ऋण मुक्तेश्वर एवम गढ़ मुक्तेश्वर महादेवजी तक गई, जहा कावड़ियो ने कावड़ जलाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करी, यह यात्रा गौ रक्षार्थ व विश्व कल्याण के लिए एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कावड़ यात्रा रायपुर गांव के ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई।

आदित्य शर्मा ने बताया कि कावड़ में बच्चे, महिला एवं कावड़ियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टेट हाइवे पर थला से रायपुर तक यातायात वन-वे किया गया। जिसमे समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से व्यवस्था उत्तम रही किसी को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई। रास्ते में पीने के पानी के लिए जगह-जगह काउंटर लगाए गए साथ ही फलाहार के भंडारे भी लगे तथा पानी के कैम्पर की गाड़िया साथ भी चली। रास्ते में आने वाले गांवों के श्रद्धालुओं की ओर से जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा के दौरान मन्दिर की सजावट की गई है तथा कावड़ जलाभिषेक पश्चात महाशिव आरती की गई । इस दौरान क्षैत्र महिला बच्चे बुजुर्ग सहित हजारों की संख्या में ग्राम वासी मौजूद थे।

Next Story