बाजार में सजने लगी रंग बिरंगी आकर्षक राखियां और नारियल, रक्षााबंधन 19 को

बाजार में सजने लगी रंग बिरंगी आकर्षक राखियां और नारियल, रक्षााबंधन 19 को
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) भाई के अटूट स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार में अब चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में इसको लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। आजाद चौक में खरीदारों की भीड़ को देखकर दुकानदार भी उत्साहित हैं। बहनें अलग-अलग डिजाइन की रंग-बिरंगी राखियां खरीद रही हैं। इसमें कोई सादे धागे वाली राखी तो कोई ऊं, नग, तुलसी और रेशम के धागे से बनी राखी पसंद कर रही है।

इसी तरह भाई भी रक्षाबंधन पर बहनों के लिए उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं । इसमें लोग सोने-चांदी के आभूषण, सूट, साड़ी और चाकलेट समेत कई चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। आजाद चोक , सर्राफा बाजार,गुल मंडी समेत कई बाजारों में पर्व को लेकर खरीदारी का दौर चल रहा है।

राखी विक्रेता पूजा प्रजापत ने बताया कीबाजार में पांच रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध है । कोलकाता की रियो के साथी बच्चों के लिए खिलौने वाली व्याख्या की पसंद की जा रही है।

दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। बाजारों में मिठाइयों की दुकानें भी सजी हुई हैं।

बाजार के एक दुकानदार ने बताया कि बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां आई हैं। इस बार लाइट वाली नई राखी आई है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है। ज्यादातर महिलाएं सादे धागे वाली राखियां खरीद रही हैं। बच्चों में छोटा भीम और म्यूजिकल राखी का क्रेज बच्चों के लिए भी बाजार में विभिन्न तरह की राखियां आई हैं, जिन पर मिक्की माउस और छोटा भीम बना हुआ है। म्यूजिकल राखी को बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

सजे नारियल के ठेले

राखी के त्यौंहार को लेकर बाजार में पानी वाले नारियल भी दिखाई देने लगे है। ठेला व्यवसायी ने बताया कि यह प्रति नारियल 30 रुपए में बिक रहा है जबकि दो से अधिक नारियल खरीदने पर 25 रुपए प्रति नारियल दिया जा रहा है ।

Next Story