भाविप विवेकानंद का आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप 19 से

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा की ओर से मधुसूदन वैलनेस के संयुक्त तत्वावधान में छठा निशुल्क दो दिवसीय आयुर्वेदिक एवं एक्यूप्रेशर मेगा कैंप 19 एवं 20 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक शास्त्रीनगर स्थित भारत विकास भवन पर लगाया जाएगा। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस मेगा कैंप में सूरत के कमल चोरडिया अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में घुटना दर्द, कमर दर्द, कन्धा दर्द, कोहनी दर्द, गादी का दर्द एवं शरीर का किसी भी प्रकार का दर्द और सर्दी, खांसी, गैस, एसिडिटी, सर दर्द, माइग्रेन व शुगर का आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज किया जाएगा। शिविर की तैयारी को लेकर अध्यक्ष बालमुकुंद डाड, वित्त सचिव भेरूलाल अजमेरा, कार्यक्रम प्रभारी सत्यनारायण झंवर, जगदीश अग्रवाल आदि जुटे हुए हैं।

Next Story