माली सैनी महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन नागौर के गोठन में 19 फरवरी को

भीलवाड़ा । राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 19 फरवरी बुधवार को नागौर जिले की गोठन तहसील मुख्यालय पर राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।

प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में भारतवर्ष के तीन प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल होंग, जिसमें प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मोहन पटेल, उत्तराखण्ड के नरेश सैनी, महाराष्ट्र के विजय राहुत सहित गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित दिल्ली सहित कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारी इस सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल, माली सैनी कर्मचारी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सैनी, माली सैनी महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री भवानीशंकर माली भी विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन से पूर्व 19 फरवरी, बुधवार को सुबह बड़ा रामद्वारा सूरसागर के परम संत श्रीराम प्रसाद महाराज के कर-कमलों द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाये गये छात्रावास का भी विधि-विधान से उद्घाटन किया जायेगा।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग, भामाशाह व जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जायेगा। समारोह में विशेष तौर से समाज के छात्रावास बनाने, सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने सहित शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में समाज को किस तरह आगे बढ़ाया जाये, इस पर विशेष चर्चा की जायेगी। इस सम्मेलन में माली सैनी महासभा के सभी जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Next Story