स्कूटी/छात्रवृति ओवदनों में आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथि 19 मार्च

भीलवाडा । कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना वर्ष 2024-25 एवं मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना वर्ष 2024-25 में महाविद्यालय द्वारा ऑनलाईन छात्रवृति आवेदनों में कमी-पुर्ति के कारण जिन आवेदनों में आक्षेप लगाए गए है उन आक्षेपित आवेदनों में विद्यार्थी स्तर पर आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथि 19 मार्च है।

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के माध्यम से छात्रवृत्ति / स्कूटी योजनाओं के अंतर्गत अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग (जैन, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी, मुस्लिम) के आवेदनकर्ताओं द्वारा समयबद्ध आक्षेप पूर्ति की जानी है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित महाविद्यालय तथा कार्यालय दूरभाष 01482-232086 पर संपर्क कर सकते है।

Next Story