भूखंड आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख नगर विकास न्यास ने 19 तक बढ़ाई

X
By - भारत हलचल |14 July 2025 4:10 PM IST
भीलवाड़ा विजय गढवाल नगर विकास न्यास अपनी आवासिय लॉटरी के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 4 दिन और बढा दी हे।
नगर विकास न्यास के लेखा अधिकारी संजय गोयल ने हलचल को बताया कि भूखंड लॉटरी के आवेदन जमा करने वालों की अत्याधिक आवेदन कर्ताओ को देखते हुए 15 जुलाई की अंतिम तारीख को बढा कर 19 जुलाई कर दिया गया ताकि आवेदनकर्ताओं को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Next Story
