थाणा विद्यालय के छात्रों ने योगासन प्रतियोगिता में लहराया परचम, 19 मेडल जीतकर बने जनरल चैंपियन

भीलवाड़ा। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता (17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) 4 सितंबर से 7 सितंबर तक पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबपुरा में आयोजित हुई। प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थाणा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 19 मेडल—7 स्वर्ण, 9 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर जनरल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाणा विद्यालय की टीम ने पूरे जिले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रधानाचार्य बिना पचेरवाल ने बताया कि विद्यालय के पांच विद्यार्थियों—धर्मराज, देवेंद्र, जितेंद्र सिंह, दुर्गा कुमारी व समुद्र सिंह—का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
छात्र-छात्राओं को यह सफलता भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी एवं योगासन प्रशिक्षक प्रधानाचार्य भीमाराम बुनकर के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। टीम की इस उपलब्धि में टीम प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, वंदना उपाध्याय, लीला चनिया, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार, कविता बाई, सुगर सिंह, रूप सिंह, सुनील शर्मा, कुलदीप व सुनील जैन का विशेष योगदान रहा।
विद्यालय परिवार ने सभी विजेताओं और चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
