मतदाताओं के लिए बड़ी खबर: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की तारीख बढ़ी, अब 19 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

मतदाताओं के लिए बड़ी खबर: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की तारीख बढ़ी, अब 19 जनवरी तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां
X


​जयपुर/भीलवाड़ा |

​भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने राजस्थान सहित पुडुचेरी, गोवा, लक्षद्वीप और पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की समय-सीमा को बढ़ा दिया है। नए आदेश के अनुसार, अब योग्य नागरिक 19 जनवरी, 2026 तक अपने दावे और आपत्तियां दाखिल कर सकते हैं।

​क्यों बढ़ाई गई समय-सीमा?

​मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मांग और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। आयोग का लक्ष्य है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। इससे पहले 27 दिसंबर, 2025 को जारी पत्र में योग्यता तिथि 1 जनवरी, 2026 तय की गई थी।

​मतदाता क्या-क्या कर सकते हैं?

​बढ़ी हुई समय-सीमा के दौरान नागरिक निम्नलिखित कार्य कर सकेंगे:

​नया नाम जोड़ना: फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।

​संशोधन: मतदाता अपनी जानकारी (जैसे पता, नाम की स्पेलिंग) की जांच कर उसे सही करवा सकते हैं।

​नाम हटाना: किसी भी गलत नाम पर आपत्ति दर्ज कराकर उसे हटवाया जा सकता है।

​प्रशासन को निर्देश

​आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि:

​इस आदेश को तुरंत राज्य गजट के आपातकालीन अंक में प्रकाशित किया जाए।

​मीडिया, बीएलओ (BLO), ईसीआईनेट एप और ऑनलाइन पोर्टल्स के माध्यम से इस बढ़ी हुई तारीख का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि आमजन को इसकी जानकारी मिल सके।


भीलवाड़ा हलचल: मतदाता सूची और चुनाव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Next Story