सुभाष नगर बैडमिंटन छात्रा टीम 19 वर्ष विजेता 17 वर्ष उपविजेता, तीन छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन
भीलवाड़ा। 68वीं जिला स्तरीय 17 /19 वर्ष छात्र /छात्रा विद्यालयी प्रतियोगिता 2024 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर की छात्राएं 19 वर्ष विजेता व 17 वर्ष उप विजेता रही। टीम प्रभारी विकास जोशी के अनुसार 19 वर्ष में शबनूर बानो, अंजलि मेहरा 17 वर्ष में शिवानी साहू कुल तीन छात्राओं का चयन सुभाष नगर विद्यालय से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील खटीक ने छात्राओं की इस उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छात्राओं के निरंतर अभ्यास और टीम प्रभारी विकास जोशी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने छात्राओं की मेहनत की सराहना की।
Next Story