हर तहसील में एक गांव मॉडल विलेज बनेगा, 2 करोड़ का बजट

X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा डिस्ट्रि€ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज जिला कलेक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष नमित मेहता की अध्यक्षता में कले€क्ट्रेट सभागार में हुई। सांसद दामोदर अग्रवाल की पहल पर सर्वस्मति से निर्णय लिया गया कि भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले की प्रत्येक तहसील में एक गांव 'मॉडल विलेज' के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रत्येक मॉडल गांव के लिए 2 करोड़ का बजट डीएमएफटी के माध्यम से दिया जाएगा। जिला कलक्टर मेहता ने जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट को मॉडल विलेज में हॉस्पिटल, स्कूल, खेल मैदान, तालाब, सफाई व्यवस्था एवं गांव को हरा भरा बनाने के संबध में निर्देश दिए। सांसद अग्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को साफ कहा कि सारे कार्यों को गुणवत्तार्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण कराएं। साथ ही जिम्मेदारी व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इनका लाभ दिलाया जा सके। पर्यावरण का ध्यान रखने और प्रदूषण कम करने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक क्षेत्र को सघन वन के रूप से विकसित करने का निर्णय भी सर्वस्मति से लिया गया। बैठक में लगभग 861 करोड़ के प्रस्ताव गवर्निंग काउंसिल के समक्ष रखे गए। इसमें आसींद क्षेत्र के लगभग 98 करोड़, भीलवाड़ा के 108 करोड़, मांडल के 102 करोड़, मांडलगढ़ के 100 करोड़, सहाड़ा 105 करोड़, जहाजपुर 87 करोड़, शाहपुरा के 92 करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं।

बैठक में भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी,सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, आसीन्द विधायक जŽबर सिंह सांखला, माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने भी सुझाव दिए। डीएमएफटी मद में कुल प्राप्त राशि, कुल व्यय राशि, शेष राशि, स्वीकृति कार्यों पर विभागवार व्यय राशि, स्वीकृत कार्य, पूर्ण कार्य, लंबित कार्य आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। कितने कार्य स्वीकृत हुए, कितने पूरे हुए या अधूरे कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई ।

Next Story