प्रधानमंत्री के नाम 2 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा..
भीलवाड़ा -दोपहर 1 बजे भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा के बेनर तले ईपीएस-95 (एम्पलाईज पेंशन स्कीम-95) पेंशनर्स हेतु भारतीय मजदूर संघ की 157वीं अखिल भारतीय कार्यसमिति में लिये गये निर्णय अनुसार ईपीएस-95 की निम्न मांगो के लिए जिला मुख्यालय पर हरीश सुवालका जिलामंत्री, भारतीय मजदूर संघ भीलवाड़ा व श्रमिक नेता प्रभास चौधरी के नेतृत्व में क्षैत्रीय उपायुक्त, भविष्य निधि संगठन भीलवाडा के द्वारा श्रीमान् प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसकी मांगे निम्नलिखित है- 1. ईपीएस-95 की न्यूनतम पेंशन 1000 रू. से बढाकर 5000 रू. प्रतिमाह की जावे, 2-पेंशन में मंहगाई भत्ता जोडा जावे ईपीएस-95 के सभी पेंशनर्स को आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना का लाभ दिया जावे।
ज्ञापन के दौरान श्रमिक नेता प्रभास चौधरी, जितेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ भीलवाडा, अजय, किशन गुर्जर, सहमंत्री देवेन्द्र वैष्णव, भीलवाडा खनिज धातु मजदूर संघ घेवरिया चमनपुरा अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, महामंत्री भैरू सुवालका, संगठन मंत्री कैलाश बलाई, महावीर गुर्जर, सत्यनारायण, रामलाल, लादुलाल, गोपाल धाकड आदि मौजूद थे।