भीलवाड़ा जिले में सिलिकोसिस शिविर 2 दिसम्बर से लगेंगे

भीलवाड़ा जिले में सिलिकोसिस शिविर  2 दिसम्बर से  लगेंगे
X

भीलवाडा, । चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य से 2 दिसम्बर से शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इन शिविरों में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सिलिकोसिस वेन आरजे 06 पीए 6606 के द्वारा खनन प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों को टीबी एवं सिलिकोसिस जांच की सुविधा का लाभ निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि जिले में 02 दिसम्बर से 30 दिसम्बर, 2024 तक सिलिकोसिस वेन के द्वारा जिले में केम्प प्लान अनुसार सीएचसी-पीएचसी पर खनन प्रभावित क्षेत्रों के श्रमिकों व परिजनों को निःशुल्क जांच व उपचार का लाभ दिया जायेगा। जिले में माह जनवरी से अक्टूबर, 2024 तक कुल 161 कैम्पों का आयोजन किया गया, जिसमें 7 हजार 941 मरीजों को ओपीडी का लाभ दिया गया। जिसमें 1379 लोगों को एक्सरे, 113 लोगों को सीबीसी, 2283 मरीजों की बलगम जांच, 1106 की शुगर/बीपी की जांच, 10 की एचआईवी जांच कर राज्य सरकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान शिविर 481 मरीजों को संभावित सिलिकोसिस रोगी के रूप में चिन्ह्ति किया गया।

सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में श्रमिकों एवं उनके परिजनों को अपने निवास स्थल व कार्यस्थल के नजदीक ही टीबी एवं सिलिकोसिस की जांच सुविधा का लाभ देने के लिए आसीन्द ब्लॉक के बामणों की सरेरी में 2 दिसंबर को व बाडी खेडा में 13 दिसंबर को जांच शिविर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार गुलाबपुरा ब्लॉक के गडवालों का खेडा में 3 दिसंबर को व भोजरास में 17 दिसंबर को तथा जगपुरा में 27 दिसंबर को, बिजोलियां ब्लॉक में छोटी बिजौलिया में 4 दिसंबर को, बाणियों का तालाब में 10 दिसंबर को, तिलस्वा में 16 दिसंबर को, चांदजी की खेडी में 19 दिसंबर को, आरोली में 26 दिसंबर को, इसी प्रकार गंगापुर ब्लॉक में गुढा में 5 दिसंबर को, गठीला फार्म में 18 दिसंबर को, माण्डलगढ के मोहनपुरा में 6 दिसंबर को व केकडिया में 20 दिसंबर को, रायपुर के नारायण खेडा में 9 दिसंबर को व गलवा में 12 दिसंबर को तथा खेमाणा में 24 दिसंबर को, मांडल ब्लॉक के बबराणा में 11 दिसंबर को, चमनपुरा में 23 दिसंबर व बावडी में 30 दिसंबर को जांच शिविर लगाकर टीबी एवं सिलिकोसिस जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।

Next Story