माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन 2 आयोजन
X
भीलवाड़ा । श्री महेश बचत एवं साख समिति के तत्वावधान में महेश फैमिली क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। समिति के संयोजक शांतिलाल डाड व मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताई की क्रिकेट मैच में महिला पुरुष बच्चे सभी ने भाग लिया प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी खेले गए। मैच में सभी ने उत्साह से खेला समिति के अध्यक्ष संदीप लढ़ा व मंत्री नारायल लाहौटी ने बताया कि टोटल 15 मेच खेले गए ओर 11 टीमो ने भाग लिया सभी मैच L2C ग्राउंड पर खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट एकदिवसीय का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कोडिनेटर सुधा चाढ़क व प्रदीप लाठी कार्यक्रम के नेतृत्व में मैच आयोजन हुआ महिला अध्यक्ष रीना डाड सचिन काबरा,सुभम कालिया,हरीश पोरवाल,व आदि लोग मौजूद रहे।
Next Story