भारत को जानो प्रतियोगिता मैं एनसीआर रीजन 2 व ईस्ट रीजन प्रथम



भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की एनसीआर 2 के अवध प्रांत के आतिथ्य में लखनऊ में 24वीं अखिल भारतीय भारत को जानो प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई । राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी के मुताबिक प्रतियोगिता मे वरिष्ठ वर्ग मैं प्रथम: एन सी आर 2 रीजन, द्वितीय: नार्थ 2 रीजन, तृतीय नार्थ 1 रीजन व कनिष्ठ वर्ग मैं प्रथम ईस्ट रीजन, द्वितीय एनसीआर 1 रीजन, तृतीय सेंट्रल रीजन रहे। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग मे 9 क्षेत्रों और कनिष्ठ वर्ग मे सभी 10 क्षेत्रों की टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता का संचालन राकेश सचदेवा, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमैन (BKJ) के नेतृत्व में संदीप वाट्स, राकेश सचदेवा और भारत भूषण जुनेजा ने किया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य अतिथि अनूप चंद्र पांडेय, पूर्व निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव एवं समापन सत्र में मुख्य अतिथि अलका दास, चांसलर, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय थे. गजेंद्र सिंह संधू, राष्ट्रीय समन्वयक ने कार्यक्रम अध्यक्ष ने सभी का मार्गदर्शन किया और प्रतिभागी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

Next Story