भजन संध्या 2 को

भीलवाड़ा। पुर रोड स्थित न्यू आरटीओ ऑफिस तीन नंबर सर्कल पंचमुखी बालाजी मंदिर के पीछे ( देव नगर) स्थित शंकर सिंह राठौड़ सगस जी महाराज के यहां हर वर्ष की भांति जागरण के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन 2 फरवरी रविवार रात 8 बजे किया जाएगा। पुजारी रतनलाल शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति भजन संध्या का आयोजन रखा गया है जिसमें भजन कलाकार अनिल बूंदी एंड पार्टी महाराज के भजनों की रंगारंग प्रस्तुति देंगे जिसमें सभी भक्तगण उपस्थित रहेंगे।

Next Story