खेत में हादसे से मौत या अंगभंग पर मिलेंगे 2 लाख रुपए

By - भारत हलचल |8 Jun 2025 7:00 AM IST
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत खेत में काम करते समय हादसे में किसान या खेतिहर मजदूर की मौत या अंग भंग होने पर अधिकतम दो लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जाती है। योजना का लाभ खेत में खेती, सिंचाई, मंडी में कृषि विपणन, फसल की कटाई, खेत की मेड़बंदी, डिग्गी या टॉक में गिरने, ट्रैक्टर या बैलगाड़ी पलटने, बारिश या तूफान में पेड़ गिरने जैसी परिस्थितियों में मिलता है।
Next Story
