सब्जी मंडी में आतिशबाजी से दुकान की छत पर लगी आग, 2 लाख का माल जलकर खाख



भीलवाड़ा (विजेंद्र सिंह)। नई शाम की सब्जी मंडी में बुधवार शाम आतिशबाजी के चलते एक दुकान की छत पर रखे प्लास्टिक पाइप और ड्रम में आग लग गई। बताया गया कि यह दुकान श्यामलाल तेली की है, जो नल फिटिंग का कारोबार करते हैं।

आतिशबाजी से उठी चिंगारी छत पर रखे पाइप और ड्रम में जा गिरी, जिससे आग भड़क गई और कुछ ही देर में लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों की सतर्कता से समय पर आग का पता चल गया, जिसके कारण आग नीचे दुकान तक नहीं पहुंची और बड़ी क्षति होने से बच गई। लेकिन छत पर रखे करीब ₹200000 से अधिक का सामान जलकर राख हो गया

सूचना मिलने पर दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया।


Next Story