विहिप बजरंग दल का रक्तदान शिविर 2 नवंबर को

विहिप बजरंग दल का रक्तदान शिविर 2 नवंबर को
X

भीलवाड़ा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल महानगर का आगामी कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 2 नवंबर को बलराम व्यायामशाला दादीधाम रोड पर रखा गया है जिसमें सभी वर्ग के युवा शामिल होंगे।महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया कि सन 1990 में अयोध्या की पवित्र भूमि पर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान असंख्य रामभक्त कारसेवकों ने राष्ट्र और धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। हुतात्मा दिवस पर होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी से सहयोग की अपील की जा रही है।भीलवाड़ा महानगर संयोजक मुकेश प्रजापत ने बताया कि सातो प्रखंडों के संयोजकों के साथ बैठक करके प्रभारी तय किए गए जिसमे महाराणा प्रताप प्रखण्ड 1 शास्त्री नगर के कैलाश साहू,स्वामी रामचरण प्रखण्ड 2 के रितिक जगतियानी,राणा सांगा प्रखण्ड 3 के विशाल वैष्णव,सुभाष नगर प्रखण्ड 4 के शुभम त्रिपाठी, महर्षि वाल्मीकि पुलिस लाइन प्रखण्ड 5 के अर्जुन साहू,आजाद नगर प्रखण्ड 6 के शुभम मिश्रा, बापू नगर प्रखण्ड 7 के नवीन आर्य को तय किया व अनेक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया है। कोठारी बंधु और भीलवाड़ा के सुरेश जैन और रतन सेन जैसे कई वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया, जिन्होंने विवादित ढांचे पर पहला भगवा झंडा फहराया था।

Next Story