बापूनगर आयुर्वेद औषधालय में 2 फरवरी को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन व चिकित्सा परामर्श शिविर

भीलवाड़ा।शहर के राजकीय आयुर्वेद औषधालय बापूनगर की ओर से 2 फरवरी को निःशुल्क स्वर्ण प्राशन एवं आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 0 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन दवा पिलाई जाएगी।

शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ उगन्ता मीणा द्वारा थायराइड, खांसी जुकाम, बालों का झड़ना, जोड़ों व घुटनों का दर्द, गठिया, तान आना, बिस्तर में पेशाब करना, सेरिब्रल पाल्सी, खुजली एलर्जी, भूख न लगना, श्वास व अस्थमा, यौन रोग, निःसंतानता, सफेद दाद तथा पथरी जैसी बीमारियों पर निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

डॉ मीणा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन का छह माह तक नियमित सेवन करने से बच्चों की स्मरण शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों में उम्र के अनुसार चलने, बोलने या सामाजिक कौशल विकसित होने में देरी होती है, उनके लिए औषधालय में निःशुल्क पंचकर्म थेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।

शिविर के दौरान आमजन के लिए बीपी और शुगर की जांच भी बिना शुल्क की जाएगी।

Next Story