कोटड़ी चारभुजानाथ को अर्पित किया विशाल छप्पन भोग,आज रात 1:15 बजे से होगा प्रसाद वितरण

भीलवाड़ा। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर कोटड़ी स्थित प्रसिद्ध श्री चारभुजानाथ मंदिर में भक्तिभाव से विशाल छप्पन भोग अर्पित किया गया। भोग में 75 प्रकार की मिठाइयाँ, 22 तरह की नमकीन, 15 प्रकार के फलों सहित कुल 2000 थाल सजाकर भगवान के चरणों में अर्पित किए गए।
इस भव्य प्रसादी को तैयार करने में 1151 किलो शक्कर, 550 किलो मैदा, 155 किलो बेसन, 41 पीपा देसी घी व 2 पीपा तेल का उपयोग किया गया। यह विशेष प्रसाद जलझूलनी एकादशी पर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।
ट्रस्ट के सुदर्शन गाडोलिया ने बताया की प्रसाद वितरण का कार्य आज रात 1:15 बजे से प्रारंभ होगा। इससे पहले रात 1 बजे से भक्तजन भगवान श्री चारभुजानाथ के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर परिसर में ही प्रसाद के पैकेट बनाकर श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे। वितरण तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रसाद उपलब्ध रहेगा।
प्रसाद की पैकिंग व वितरण की व्यवस्था के लिए करीब 50 कार्यकर्ताओं की टीम दिन-रात जुटी हुई है। आयोजन में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं।
