फैक्ट्री से डेढ़ से 2 लाख की वेल्डिंग केबल चोरी
बेरा (भेरुलाल गुर्जर) । अजमेर भीलवाड़ा 48 डी राजमार्ग बेरा के पास फैक्ट्री जय मां जोगणिया कोब्रेकशन में रात्रि को चोरों ने पीछे खेतों से अंदर घुसकर दीवार के ऊपर चढ़कर रात्रि करीब 2 बजे अंदर फैक्ट्री में प्रवेश किया जहां फैक्ट्री के अंदर लगी वेल्डिंग मशीन से 600 फीट केबल व बोरिंग की मोटर से 550 फीट केबल व 1000 फीट केबल का बंडल स्टोर रूम से लेकर पीछे खेतों में जाकर केबल को चीरकर कॉपर निकाल कर ले गए । छिलके खेत में डााल गयेे। घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज के अनुसार तीन व्यक्ति अंदर घुसेे, वे मुंह पर कपड़ा बांधे हुए है हाथों में ग्लास पहने हुए हैं 45 मिनट में अंदर घुसकर केबल उठाकर ले जाते वक्त का फुटेज कवरेज हो गया । सुबह जब फैक्ट्री मालिक जगदीश चंद्र लोहार फैक्ट्री पहुंचा तब घटना का पता पड़ा । लोहार ने चोरी की रिपोर्ट मांडल थाने में दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर फुटेज लेकर कार्रवाई शुरू की । फैक्ट्री मालिक ने बताया कि वेल्डिंग की केबल महंगी आती है नुकसान करीबन डेढ़ से दो लाख रुपए का माना जा रहा है।