तेज बारिश की चेतावनी के 2 दिन बाद आज बरसे बदरा, दिन में लोग उमस से थे परेशान

X

भीलवाड़ा( हलचल) भारी बारिश की चेतावनी के 2 दिन बाद आज रात फिर तेज बारिश हुई है 2 दिन तक तो लोग उमस के साए में जीने को मजबूर हो गए।

तीन दिन पूर्व मौसम विभाग में भीलवाड़ा भारी बारिश की चेतावनी दी थी उसके चलते जिला कलेक्टर ने भीलवाड़ा में स्कूलों की छुट्टियां भी कर दी लेकिन सुबह से शाम तक तेज बारिश तो क्या एक बूंद भी नहीं वर्सेस शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई है 2 दिन बाद आज रविवार रात फिर तेज बारिश हुई है जिससे सड़कों पर पानी में निकला और निचले इलाकों में पानी भर गया

Next Story