दोस्तों के साथ चारभुजा के दर्शन को गये युवक की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत

दोस्तों के साथ चारभुजा के दर्शन को गये युवक की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत
X

कोटड़ी(तनिष्क)। दोस्तों के साथ पदयात्रा कर कोटड़ी चारभुजा के दर्शन करने गये एक युवक की नहाते समय तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

कोटड़ी थाने के दीवान कैलाश प्रजापत ने बताया कि भीलवाड़ा में यश विहार के पीछे तिलकनगर में रहने वाला मोहित 17 पुत्र जितेंद्र जैन अपने तीन-चार दोस्तों के साथ भीलवाड़ा से पद यात्रा कर कोटड़ी चारभुजा के दर्शन के लिए आया था। कोटड़ी तालाब में नहाने के दौरान मोहित पानी में डूब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास मौजूद लोगों की मदद से डूबे युवक की तलाश शुरु की। अथक प्रयास के बाद मोहित को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट जितेंद्र पुत्र यशवंत जैन ने कोटड़ी पुलिस को दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Next Story