राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर पुष्पांजली सभा 2 अक्टूबर को
भीलवाड़ा । जिला कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय गांधी भवन भीलवाड़ा पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्तीके अवसर पर पुष्पांजली सभा का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रातः 11-15 बजे किया जायेगा । चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि पुष्पांजली कार्यक्रम पश्चात जिला कलेक्ट्रेट परिसर , गाँधी सर्किल ,भूपाल क्लब के सामने गाँधी बाजार एवं स्मृति वन में लगी गांधीजी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। गाँधी-शास्त्री जयन्ती के कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कॉंग्रेस जन, प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सदस्य, जिला कॉंग्रेस कमेटी सदस्य, पूर्व सांसद एवं सांसद प्रत्याशी , पूर्व विधायक , विधायक प्रत्याशी , पंचायती राज एवं शहरी निकायों के पूर्व पदाधिकारी , जिला परिषद सदस्य एवं पंचायती राज के निर्वाचित सदस्य - प्रत्याशी, नगर निगम , परिषद एवं पालिकाओं के निर्वाचित सदस्य एवं प्रत्याशी सहित सभी कॉंग्रेस जन एवं युवा साथी उपस्थित रहेंगे ।