कलक्टर ने शहर में 2 करोड़ 63 लाख के विभिन्न कार्यों जारी की स्वीकृति

भीलवाड़ा। जनप्रतिनिधियों की मांग एवं कार्यों की आवश्यकताओं के मध्यनजर न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमित मेहता ने 2 करोड़ 63 लाख राशि के विभिन्न कार्यों की स्वीकृति जारी की हैं। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यो की मांग को देखते हुए इन कार्यो की स्वीकृति जारी की गई हैं।

ये होंगे कार्य

- पटेल नगर सेक्टर 2 एक्स एवं टी ब्लॉक में पार्क का विकास कार्य (मय 2 वर्ष रखरखाव सहित)

- एम.टी.एम. से पाण्डु के नाले पुलिस लाईन के बाहर सड़क चौडी करने हेतु पेवर ब्लॉक निर्माण

- 200 फीट रिंग रोड पर बालाजी चौराहे से आम्रकुंज रेजिडेन्सी की ओर सर्विस रोड का निर्माण

- जोन नम्बर 3 में विभिन्न रोड़ डिवाईडरों की मरम्मत का कार्य

- बापूनगर के सेक्टर नं. जी, एच, आई में नाली, नाला निर्माण एवं अन्य विकास कार्य

- जोन नम्बर 1 सबडिवीजन 2 में विभिन्न रोड डिवाईडरों की मरम्मत

- न्यास के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सी.सी. रोड का निर्माण किया जाएगा

Next Story