राजीव गाँधी की जयन्ती पर श्रद्धांजलि सभा 20 को
भीलवाड़ा शुक्रवार 17 अगस्त। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमन्त्री स्व .श्री राजीव गाँधी जी की 80 वीं जयन्ती पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 20 अगस्त मंगलवार को प्रातः 11-15 बजे कांग्रेस कार्यालय गाँधी भवन पर किया जायेगा। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह जी डोटासरा के निर्देशानुसार इस हेतु सभी ब्लॉक एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों को भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हुऐ समाज कल्याण , सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने ,विज्ञान एवं तकनीक , महिलाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका तथा युवाओं के लियॆ करने योग्य कार्यों से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके अनुसार ब्लॉक एवं मण्डल अध्यक्ष कार्यक्रम आयोजित करेंगे।