आरवी बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों ने स्कूली बॉक्सिंग में जीते 20 स्वर्ण पदक

भीलवाड़ा। बाक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने बताया कि अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय संगीत कला केंद्र में संचालित निःशुल्क आरवी बॉक्सिंग एकेडमी के मुक्केबाजों ने अन्डर-19 बालक वर्ग में मुक्केबाजों ने 3 स्वर्ण क्रमशः रूद्र प्रताप सिंह राठौड(57-60),हितेश सिरोठा(60-63),भूमिवर्धन जीनगर(+80) ने जबकि कांस्य पदक- लकी सिंह(49-52) ने जीते। अन्डर-19 बालिका वर्ग में 3 स्वर्ण पदक क्रमशः रिंकू मेवाड़ा(57-60), आशीता पारीक(71-75), प्रियल गर्ग(+80) ने जीते।

इसी प्रतियोगिता के अन्डर-17 बालक वर्ग में 8 स्वर्ण पदक क्रमशः कुणाल कोली (46-48),यशोवर्द्धन पालीवाल(48-50), करण तेली(50-52), राघव गर्ग(52-54),अभिनव ओझा(54-57), भव्य व्यास(60-63) अनमोल चाहर(70-75), अविनल अनिल(75-80),अथर्व थोराठ(+80),ने जीते। जबकि रजत पदक- दिशांत माली(50-52), अरूण खटीक ने और कांस्य पदक- भव्य पारीक(50-52), कौशल शर्मा(48-50) ने जीते।

अन्डर-17 बालिका वर्ग में 3 स्वर्ण पदक क्रमशः मनस्वी शर्मा(42-44),अदिति पारीक(66-70) व वेदांता पारीक(+80) ने जीते जबकि रजत पदक- ऐंजल कोली और कृति शर्मा ने जीता।

इससे पूर्व अन्डर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता में नक्श खोईवाल और तन्मय ने स्वर्ण, समर प्रताप खटीक, शैलेन्द्र सिंह राजावत सिल्वर ने सिल्वर जबकि पार्थ बसीटा और नैतिक पंवार ने कांस्य पदक जीता। अखिल भारतीय विद्या भारती राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अमोलिका कोली और तन्मय पारीक ने रजत पदक प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच राजेश कोली और विजय पारीक ने अन्डर-17 और अन्डर-19 वर्ग के बालक वर्ग के मुक्केबाज को नई तकनीकी के साथ तैयार कर पदक जीताने में सीनियर खिलाड़ी क्षितिज कोली के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Next Story