शांति, भाईचारे एवं सदभावना के संदेश को लेकर राजघाट से चली साइकिल यात्रा 20 को भीलवाड़ा जिले में

भीलवाड़ा । शान्ति , भाईचारे एवं सदभावना का संदेश लेकर 2 अक्टूबर को राजघाट से मुम्बई के लियॆ निकले 65 वर्षीय साइकिल यात्री हिमांशु कुमार की साइकिल यात्रा दिनांक 20 अक्टूबर को जहाजपुर उपखण्ड से भीलवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी । महात्मा गाँधी दर्शन समिति के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि साइकिल यात्रा दिनांक 20 अक्टूबर को भीलवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी तथा जहाजपुर , शाहपुरा , बनेड़ा भीलवाड़ा , हमीरगढ़ होते हुऐ 24 अक्टूबर को चित्तौड़गढ़ जिले के लियॆ प्रस्थान कर जायेगी । इस साइकिल यात्रा का भीलवाड़ा जिले में जगह - जगह महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में स्वागत करते हुऐ शान्ति और सदभावना के संदेश का प्रचार प्रसार किया जायेगा ।

यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों के लियॆ जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी जिसमें रामलाल गाडरी, योगेश सोनी , अकरम अली , चन्द्र प्रकाश अमरवाल , दिनेश बैरवा सहित कई समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित करते हुऐ उपखण्ड अनुसार प्रभारियों की नियुक्ति की गयी जो साइकिल यात्री के स्वागत एवं यात्रा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के कार्यक्रम में सहयोग करेंगे।

बैठक में निर्धारित कार्यक्रमानुसार साइकिल यात्रा का 20 अक्टूबर को जहाजपुर उपखण्ड क्षेत्र में पहुंचेगी जहाँ साइकिल यात्रा के स्वागत एवं व्यवस्था इत्यादि के प्रभारी ब्लॉक संयोजक एडवोकेट श्री

दीपक पंचोली रहेंगे।

जहाजपुर से चलकर यात्रा 21 अक्टूबर को शाहपुरा उपखण्ड क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करेगी। शाहपुरा उपखण्ड के प्रभारी श्री अविनाश शर्मा रहेंगे।

22 अक्टूबर को साइकिल यात्रा के बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र में प्रवेश से लेकर बनेड़ा उपखण्ड की सीमा समाप्ति तक यात्रा के स्वागत एवं व्यवस्थाओं के प्रभारी श्री अरुण कुमार देराश्री रहेंगे । 23 अक्टूबर को बनेड़ा उपखण्ड से यात्रा भीलवाड़ा पहुंचेगी जहाँ साइकिल यात्रियों का स्वागत सुखाडि़या सर्किल पर किया जायेगा। भीलवाड़ा शहर में साइकिल यात्रा अजमेर चौराहा , रोडवेज बस स्टेण्ड होते हुऐ महात्मा गाँधी हॉस्पिटल , गाँधी बाजार स्थित गाँधी सर्किल पर पहुंचेगी। दोनों जगह साइकिल यात्रियों द्वारा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद यात्री नेताजी सुभाष मार्केट में सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तथा रेलवे स्टेशन चौराहे पर संविधान निर्माता अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया जायेगा। 23अक्टूबर को यात्रा का रात्रि विश्राम भीलवाड़ा रहेगा। साइकिल यात्रा 24 अक्टूबर को भीलवाड़ा से प्रस्थान कर हमीरगढ़ होते हुऐ चित्तौड़ जिले में प्रवेश करेगी। भीलवाड़ा शहर में साइकिल यात्रा की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समिति के जिला सह संयोजक मुस्ताक अली मंसूरी देखेंगे।

यात्रा के स्वागत कार्यक्रमों में गाँधी जीवन दर्शन समिति के स्थानीय पदाधिकारी , सदस्यगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे तथा गाँधी दर्शन के प्रचार प्रसार में सहयोग करेंगे ।

Next Story