भीलवाड़ा में 20 किमी नई पाइपलाइन बिछेगी: टंकी से पहले किसी को नहीं मिलेगा कनेक्शन, बूस्टर की लूट पर लगेगी रोक

भीलवाड़ा।
शहर में बढ़ते पेयजल संकट और गर्मी के दिनों में हर साल होने वाले बवाल—सड़क जाम, नारेबाजी, मटकियां फोड़ प्रदर्शन—अब थमता नजर आ रहा है। जलदाय विभाग ने 18 कॉलोनियों में पानी की किल्लत खत्म करने के लिए 20 किमी की नई सेपरेट पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर दिया है।
इस पर 4.94 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसे DMFT फंड से मंजूरी मिली है। लक्ष्य है कि आगामी गर्मी से पहले पूरा सिस्टम चालू कर दिया जाए।
सबसे बड़ा बदलाव: टंकी से कॉलोनी के रास्ते में किसी को कनेक्शन नहीं
अब तक समस्या यह थी कि टंकी से कॉलोनी की ओर जाने वाली पाइपलाइन से बीच रास्ते कई लोग कनेक्शन ले लेते थे और कई अवैध रूप से बूस्टर मोटर लगाकर पानी खींच लेते थे।
👉 इससे अंतिम छोर की कॉलोनियों तक पानी पहुंचने से पहले ही दबाव खत्म हो जाता था, और लोग घंटों इंतजार के बाद भी पानी नहीं पा रहे थे।
🎯 नई व्यवस्था में—टंकी से संबंधित कॉलोनी तक की पाइपलाइन पूरी तरह अलग होगी। बीच में कोई कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
इससे बूस्टर से पानी खींचने की समस्या लगभग खत्म मानी जा रही है।
ईन 18 कॉलोनियों में मिलेगा फायदा?
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता दिलराज मीणा के अनुसार निम्न क्षेत्रों में नई पाइपलाइनें डाली जा रही हैं—
रमा विहार कॉलोनी से नगर विकास न्यास तक
रिको फोर्थ फेज
पटेलनगर सेक्टर 3, 4, 5 और 6
मालोला रोड चपरासी कॉलोनी
गायत्रीनगर, पुरानी गणेश कॉलोनी
जवाहरनगर से कृष्णा कॉलोनी
विजयसिंह पथिक नगर से गोकुलधाम सोसायटी
विजयसिंह पथिक नगर से भारद्वाज अस्पताल
आरसी व्यास टंकी से करणी माता पार्क
सांगानेरी गेट से गुलजार नगर
आज़ाद नगर सेक्टर O, P, Q
शिवम ग्रीन कॉलोनी
पुरानी संतोष कॉलोनी
एमजी हॉस्पिटल टंकी से नाड़ी मोहल्ला
सांगानेरी गेट टंकी से आदर्शनगर
रमा विहार चारभुजा नाथ मंदिर से सुभाषनगर
आरसी व्यास कॉलोनी टंकी से सेक्टर-12
कैसी होंगी पाइपलाइनें?
मेटलिक और नॉन-मेटलिक, दोनों तरह की पाइप लगाए जाएंगे।
पाइप साइज 90 mm से 160 mm तक रहेगी।
हर कॉलोनी के लिए डायरेक्ट टंकी से लाइन, ताकि पानी बिना रुकावट घरों तक पहुंचे।
---
नतीजा क्या होगा?
गर्मी में भी पर्याप्त दबाव से पानी मिलेगा।
बूस्टर मोटर की अवैध खपत से राहत।
अंतिम छोर तक पानी पहुंचने में सुधार।
हर साल होने वाले प्रदर्शन और सड़क जाम की नौबत कम होगी।
