हमीरगढ़ में 20 वर्षीय युवक लापता,तालाब की पाल पर मिला कोट,गोताखोरों से तलाश जारी

X


हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी )

हमीरगढ़ नगर पालिका में स्थित मंगरोप रोड नई आबादी से एक 20 वर्षीय युवक के संदिग्ध रूप से लापता होने का मामला सामने आया है।



जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार सत्यनारायण खटीक ने बताया कि उनका पुत्र कार्तिक 10 जनवरी को शाम करीब 6 से 8 बजे के बीच घर से निकला था।लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।इसके बाद परिजनों ने आसपास,रिश्तेदारों एवं परिचितों के यहां उसकी काफी तलाश की लेकिन अब तक उसके संबंध में कोई सुराग नहीं लग पाया है।युवक के लापता होने से परिवारजन बेहद चिंतित हैं।परिजनों ने बताया कि घर से निकलते समय कार्तिक ने काले रंग की जैकेट और काले रंग का स्वेटर पहन रखा था तथा पैरों में चप्पल थी।उसकी ऊंचाई लगभग 5 फीट 11 इंच है।बताया गया है कि घर से निकलते समय उसके पास मोबाइल फोन भी नहीं था।परिजनों ने आशंका जताई है कि हमीरगढ़ तालाब की पाल के पास से कार्तिक का कोट मिला है।इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वह संभवतः तालाब में नहाने गया हो।इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलवाया गया है।

वहीं पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू करने की बात कही है।पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

Next Story