आई 20 कार की टक्कर से भालू की मौत, दो लोग घायल

X
By - bhilwara halchal |29 Jan 2026 8:37 PM IST
बिजौलियाँ (दीपक राठौर)। नेशनल हाईवे 27 पर नला के माता जी के समीप कोटा की ओर आ रही आई 20 कार के सामने अचानक भालू आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि भालू की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से कोटा अस्पताल पहुंचाया गया।
स्थानीय नागरिक महेंद्र राठौर ने बताया कि कार सवार लोग सांवलिया सेठ दर्शन के लिए जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
Next Story
