बृजेश बांगड़ को 20 वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि,कैंसर ओपीडी शुरू करने की घोषणा

बृजेश बांगड़ को 20 वीं पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि,कैंसर ओपीडी शुरू करने की घोषणा
X


भीलवाड़ा| शहर के बृजेश बांगड़ मेमोरियल हॉस्पिटल में गुरुवार को दिवगंत बृजेश बांगड़ की 20 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अस्पताल में कैंसर ओपीडी शुरू की गई है जिससे आप लोगों को उपचार के लिए उदयपुर और जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। चिकित्सालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मोहित जैथलिया ने बताया कि श्रद्धांजलि में कंचन इंडिया लि. के संस्थापक लादूराम बांगड़, कृष्णगोपाल बांगड़, निलेश बांगड़, जयेश बांगड़, रितेश बांगड़, आयुष बांगड़, विजय लक्ष्मी बांगड़, मंजू बांगड़, बीना बांगड़, सीमा बांगड़, दिव्या बांगड़, निधि बांगड़, चिकित्सक एवं कंचन इंडिया के कर्मचारियों ने स्वर्गीय बृजेश बांगड़ के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संस्थापक लादूराम बांगड़ बताया कि अस्पताल में रोगियों को आधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के सभी प्रयास किए हे और लगातार जारी रहेगे।बृजेश बांगड़ की स्मृति में शुरू किए चिकित्सालय को आठ वर्ष पूर्ण हो गए हैं। श्रद्धांजलि सभा में डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. नरेश खंडेलवाल, डॉ. केडी चक्रवर्ती, डॉ. , डॉ. परमजीत गंभीर, डॉ. तरूणा दरगड़, डॉ. डॉ. अखिल चौहान, डॉ ने पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन दी के दाधीच ने किया।


Next Story