नारायणपुरा स्कूल की शिक्षिका ने 200 बालकों को निशुल्क ड्रेस वितरित की

नारायणपुरा स्कूल की शिक्षिका ने 200 बालकों को निशुल्क ड्रेस वितरित की
X


मोड़ का निम्बाहेड़ा । शनिवार को आसींद क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के नारायणपुरा गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक बिंदु मीणा वह भामाशाह अविनाश कावत ने पंचायत क्षेत्र की तीन स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्रों को ड्रेसे वितरित की.

नारायणपुरा स्कूल में कार्यरत बिंदु मीना अब तक स्कूल में लाखों रुपए की सामग्री का सहयोग कर चुकी हैं, पहले भी स्कूल में कंप्यूटर लैपटॉप सेट सहित बालकों के खेलने के लिए कई प्रकार की सामग्री भेंट कर चुकी है, शिक्षिका बिंदु मीणा की पहचान अब शिक्षिका के अलावा भामाशाह के रूप में भी पहचान मिल चुकी है.

शनिवार को भी नारायणपुरा स्कूल सहित चेना का खेड़ा स्कूल की 30 और भीलो का खेड़ा स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं को अच्छी और उच्च क्वालिटी की ड्रेस वितरण की और हर समय स्कूल में सहयोग करने का संकल्प लिया,

इस मौके पर करजालिया सरपंच प्रतिनिधि राजू गुर्जर उदलियास ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में कार्यरत शिक्षिका द्वारा बहुत ही अच्छा और सराहनीय कदम है , सभी को इन शिक्षिका से प्रेरणा लेनी चाहिए हम सभी को अपनी आय के अनुसार थोड़ा बहुत शिक्षा के मंदिर में दान करना चाहिए सबसे बड़ा शिक्षा का मंदिर है जहां से देश के बालकों का भविष्य संवारा जाता है .इस मोके पर करजालिया स्कूल के प्रिंसिपल प्यारचंद बलाई ग्रामीण ओंकार लाल गुर्जर, भामाशाह धनराज कुमावत, जमनालाल गुर्जर,लादू लाल गुर्जर नारायण कुमावत, घनश्याम मेघवंशी, नारायणपुरा स्कूल के प्रधानाचार्य राजू गुर्जर,गौतम कुमार चंद्रप्रकाश खटीक,जसराज,बद्रीलाल राजकुमार,गौरीशंकर,लीला देवी सहित कहीं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे .

Next Story