कोटड़ी गांव में 201 कावड़ से हुआ जलाभिषेक

कोटड़ी गांव में 201 कावड़ से हुआ जलाभिषेक
X

भीलवाड़ा। कोटड़ी गांव में 201 कावड़ से भोलेनाथ का जलाभिषेक और 5100 लीटर जल से सहस्त्र धारा अभिषेक हुआ। मेजा बाँध से भक्त डीजे बाजा और नाच गान के साथ कावड़ लाए, गांव में पुष्प वर्षा से भक्तों ने स्वागत किया और कोटड़ी कीरतपुरा मेजा बाँध स्थित सभी 7शिव मंदिरों पर अभिषेक किया, उसके बाद देवनारायण मंदिर भूमि पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव को 5100 लीटर पानी से सहस्त्र धारा अभिषेक किया। जिसमें पंडित नीलेश शर्मा, सिताराम शर्मा, नारायण शर्मा ओर भूतपूर्व सरपंच सतु, बालू, कान सिंह, विनोद जाट, किशन शर्मा, गुमान सिंह, रंजीत सिंह, प्रकाश सिंह, राजू गाडरी आदि मौजूद रहे।

Next Story