गरबा डांडिया रास 2024 के पास का विमोचन
भीलवाड़ा। श्री महेश बचत एवं साख समिति के सयोजक शांति लाल डाड व को ऑर्डिनेटर सुधा चांडक के नेतृत्व में पास कार्ड का विमोचन किया गया। मीडिया प्रभारी प्रितेश जैथलिया ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय महिला उपाअध्यक्ष ममता मोदानी व समाजसेवी विकास समदानी के द्वारा करवाया गया। विमोचन कार्यक्रम माहेश्वरी भवन नागोरी गार्डन में किया गया अध्यक्ष संदीप लड्ढा व मंत्री नारायण लाहोटी ने बताया कि 8, 9,अक्टूबर को गरबा डांडिया रास लाइव बैंड पर व 10 अक्टूबर को माहेश्वरी समाज की महिला टीमों के बीच प्रतियोगिता रामेश्वरम में अयोजित की जाएगी। महिला अध्यक्ष रीना डाड व महिला मंत्री अनिता सोमानी ने बताया कि गरबा रास के लिए प्रभारी हरीश पोरवाल,अमिता मूंदडा,उषा कचोलिया व प्रतियोगिता प्रभारी चेतना जागेटिया को नियुक्त किया। विमोचन में क्षेत्रीय महिला संगठन के अध्यक्ष व मंत्री सुमित्रा भदादा,पूनम पोरवाल,कल्पना सोमानी,सुमन सोमानी,मीनू झँवर,गीता गांधी रेखा बांगड़, सुमन असावा संजू डाड राजश्री डाड सुमन असावा उपस्तिथ थे l
महिला संरक्षक आशा डाड ने बताया की प्रथम आने वाली टीम को 51000/ दूसरे स्थान को 21000/ व तीसरे स्थान वाले को 11000/ का नकद इनाम व ट्रॉफी दी जाएगी l इसके साथ शेष सभी टीमों को 7100/ का नकद इनाम व सभी प्रतिभागियो को चांदी की फ्रेम दी जाएगी l विमोचन में पुरुष व महिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। मंच का संचालन हरीश पोरवाल द्वारा किया गया l