‘‘गरबा महोत्सव प्रतियोगिता-2024’’ यूनेस्को की सात सदस्यीय निर्णायक कमेटी गठित

भीलवाड़ा । नवरात्री के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन द्वारा गरबा नृत्य को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से आयोजित ‘‘गरबा महोत्सव प्रतियोगिता-2024’’ का सफल आयोजन के लिए सात सदस्यों की निर्णायक कमेटी का गठन किया गया।

स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यूनेस्को एसोसिएशन पिछले 35 वर्षों से विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती आ रही है। क्योंकि यूनेस्को का उद्देश्य सेवा और सद्भाव के साथ क्षेत्रीय परम्परागत रीति-रिवाजों और महापर्वों को बढ़ावा देना भी है। इसी के अन्तर्गत गरबा महोत्सव प्रतियोगिता 2024 के सफल आयोजन के लिए एक निर्णायक कमेटी का जिला यूनेस्को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रतन जांगिड़ की अध्यक्षता में गठन किया गया। 7 सदस्यों के निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता मधु लोढा, उपाध्यक्ष गोपाल बच्छ, दिव्या बोरदिया, अरूणा पोखरणा, अनिल कोठारी, साधना मेलाना को शामिल किया गया।

जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने बताया कि निर्णायक कमेटी विभिन्न पाण्डालों का निरक्षण करेगी। जिसमें पाण्डाल सजावट, श्रेष्ठ गरबा नृत्य प्रस्तुति व वेशभूषा का प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों का चयन करेगी।

Next Story