प्रदेश स्तरीय माहेश्वरी प्रतिभा सम्मान अमृतम् 2024, 17 को
भीलवाड़ा । दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी प्रोफेशनल फॉरम भीलवाड़ा द्वारा प्रदेश स्तरीय माहेश्वरी प्रतिभा सम्मान समारोह अमृतम् 2024 ,17 अगस्त शनिवार को आयोजित होगा । कार्यक्रम में देशभक्ति से औत पो्त संस्कृतिक कार्यक्रम, समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों पर ग्रुप द्वारा नाटक मंचन एवं ऑप्शन फॉर यूथ केरियर पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि 17 अगस्त को साय 4 बजे से टाउन हॉल नगर परिषद भीलवाड़ा में प्रदेश के 9 जिलों जिसमें भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ ,शाहपुरा, राजसमंद, उदयपुर ,बांसवाड़ा ,डूंगरपुर, प्रतापगढ़ एवं सलूंबर जिलों के मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान अमृतम् 2024 समारोह में सम्मानित किया जाएगा। समारोह में अ. भा. माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष संदीप काबरा, पूर्व सभापति रामपाल सोनी,महासभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार काल्या उपस्थित होंगे।
प्रतिभा सम्मान के लिए 10 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा प्रोफेशनल फॉर्म के अध्यक्ष सी ए सुनील सोमानी एवं सचिव डॉ प्रशांत आगाल ने बताया कि विद्यार्थी व अभिभावक गूगल फॉर्म भरकर 10 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे सम्मान समारोह में सी ए,सीएस, सीएमए, फाउंडेशन में 75% बोथ ग्रुप एक साथ एवं फाइनल कंप्लीट, आईआईटी नीट में 25000 रैंक तक, भारत के टॉप 10 एमबीए कॉलेज में चयनित विद्यार्थी ,क्लेट परीक्षा के आधार पर एन एल यू में चयनित ,क्लास 10th वी क्लास 12th में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, खेलकूद में राज्य स्तर पर कोई विशेष उपलब्धि ,अन्य किसी प्रशासनिक सेवा में चयन या उपलब्धि, पीएचडी डिग्री होल्डर या अन्य किसी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि करने वाले दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में निवासरतमेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा नाम चयन में निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
मुंबई के मोटीवेटर हितेश पोरवाल करेंगे विद्यार्थियों से संवाद प्रोफेसर फॉरम के संरक्षक प्रदीप लाठी ने बताया कि केरियर ऑप्शन का यूथ पर आयोजित कैरियर सेमिनार को मुंबई से विशेष तौर पर बुलाए हितेश पोरवाल द्वारा बच्चों से सीधा संवाद किया जाएगा जिसमें केरियर में नौकरी की बजाय व्यवसाय को प्राथमिकता कैसे दी जाए पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में समाज में वर्तमान में हो रही कुरीतियों पर विशेष नाटक मंचन भी होगा। साथ ही देशभक्ति के रंगों से भरे सतरंगी सांस्कृतिक प्रोग्राम भी प्रस्तुत किया जाएगा इसमें म्यूजिशियन की विशेष टीम उपस्थिति रहेगी।
प्रदेश मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश मंत्री रामगोपाल सोमानी,प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी,सीएमए अभिषेक बाहेती, सीए नवनीत तोतला, सुधा चांडक,सीए आलोक सोमानी, सीए मोहित सोमानी उपस्थित थे।